बसपा नेता की मौत पर गरमाई सियासत, परिजनों का आरोप दरोगा ने छत से दिया धक्का फिर...
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 04:11 PM (IST)
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के तिलहर थाना क्षेत्र के मौजमपुर गांव में पुलिस की दबिश के दौरान बसपा नेता सत्यभान (50 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस पर मारपीट और छत से धक्का देने का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस रेड के दौरान बड़ा हादसा
जानकारी के अनुसार, सत्यभान के पुत्र अभिषेक पर हत्या के प्रयास (Attempt to Murder) का मुकदमा दर्ज है और वह वांछित चल रहा था। मंगलवार की रात पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए घर पहुंची थी। दबिश के दौरान सत्यभान छत से नीचे गिर गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें तुरंत सीएचसी अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
छत से धक्का देने का पुलिस पर आरोप
मृतक के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें सत्यभान खुद कहते नजर आ रहे हैं कि दरोगा ने उन्हें छत से धक्का दिया और गाली-गलौज की। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर महिलाओं से भी बदसलूकी की।
एसपी बोले- घटना की होगी निष्पक्ष जांच
बसपा जिलाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस की कार्रवाई पूरी तरह अमानवीय थी और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

