लोकसभा चुनाव 2019: वोटिंग बढ़ाने की स्ट्रैटेजी, मतदान के दिन वाराणसी में रह सकते हैं PM मोदी

punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2019 - 12:13 PM (IST)

 

वाराणसी: वाराणसी सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार मतदान के दिन वाराणसी की जनता के बीच हो सकते हैं। भाजपा ने मतदान बढ़ाने के लिए स्ट्रैटजी तैयार की है। पार्टी की चुनाव संचालन समिति प्रधानमंत्री के काशी दौरे की रूप-रेखा तय करने में जुटी है।

सूत्रों के मुताबिक भाजपा के शीर्ष नेता प्रधानमंत्री मोदी की जीत को लेकर तो पूरी तरह आश्वस्त हैं लेकिन जीत के मतों को लेकर चिंतित भी हैं। ऐसे में यदि मतदान करने लोग घरों से नहीं निकले तो 2014 की तुलना में जीत के मतों का अंतर कम हो सकता है। इससे पहले मोदी 16 मई को मिर्जापुर में सभा के बाद वाराणसी आकर रात्रि विश्राम करेंगे।

बाहुबली अतीक अहमद ने छोड़ा मैदान
वाराणसी संसदीय सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बाहुबली निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोकने वाले पूर्व सांसद अतीक अहमद ने चुनाव मैदान से हटने की घोषणा की है। अतीक ने पैरोल के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दी थी लेकिन कोर्ट ने उनकी अपील को खारिज कर दिया। पैरोल न मिलने की वजह को ही उन्होंने चुनाव मैदान से हटने का कारण बताया है। अतीक अहमद ने यह भी कहा है कि वह किसी भी प्रत्याशी का समर्थन नहीं करेंगे।

Anil Kapoor