कैराना उपचुनावः पोलिंग बूथ पर दबंगों ने किया कब्जा, दलितों को नहीं डालने दे रहे वोट

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 04:20 PM (IST)

कैरानाः उत्तर प्रदेश में कैराना लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। वहीं वोटिंग के शुरु होने से ही ईवीएम में खराबी की शिकायतें मिल रही थी। इस बीच एक और बवाल हो गया है। बताया जा रहा है कि एक पोलिंग बूथ पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर रखा है। दलितों ने आरोप लगाया है कि दबंग लोग दलितों को वोट डालने नहीं दे रहे हैं। जब वह लोग वोट डालने के लिए मतदान स्थल पहुंचे, तो दबंगों ने मतदाता पर्ची छीन ली और उन्हें वहां से भगा दिया।

सूत्रों के मुताबिक मामला शामली की कैराना कोतवाली क्षेत्र के ऊंचा गांव का है। यहां दलितों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने वहां पर अधिकारियों से बात भी की, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी। दलितों ने कहा कि दबंग लोग बीजेपी को वोट डाल रहे हैं और उन्हें वोट नहीं डालने दे रहे हैं, जिससे दलित समाज में रोष व्याप्त है। घटना के बाद से दलित समाज के लोग दलित चौपाल में इकट्ठा हुए और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।


 

Tamanna Bhardwaj