UP Panchayat Election 2021: चौथे चरण में अलीगढ़, मथुरा सहित इन 17 जिलों में 29 अप्रैल को होगा मतदान

punjabkesari.in Friday, Mar 26, 2021 - 01:13 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्‍य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी। अधिसूचना के मुताबिक राज्य में 4 चरणों में सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों व सदस्यों, सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होंगे। मतदान क्रमश: 15 अप्रैल, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को होगा जबकि मतगणना 2 मई को होगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श चुनाव संहिता भी लागू हो गई।

राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त मनोज कुमार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों व सदस्यों, सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव होगा। आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि अदालत के स्थगनादेश वाले निर्वाचन क्षेत्रों और 6 महीने से अधिक समय का कार्यकाल शेष रहने वाले क्षेत्रों में चुनाव नहीं होगा।

चौथे चरण में इन 17 जिलों में होगा मतदान:-
आयोग के मुताबिक चौथे और अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्‍ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र और मऊ जिले में होगा।

चौथे चरण की नामांकन प्रक्रिया:-
चौथे चरण का नामांकन 17 अप्रैल और 18 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा जबकि 19 और 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 21 अप्रैल को सुबह 8 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन पत्रों की वापसी और इसी दिन अपराह्न 3 बजे के बाद चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा।

Content Writer

Anil Kapoor