उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के सामने खुली अधिकारियों की पोल, महिला ने कहा-सरकारी योजनाओं का नहीं मिला लाभ

punjabkesari.in Friday, Sep 16, 2022 - 07:25 PM (IST)

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ पहुंचे पमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण के बाद विकास कार्यों का जायजा लिया । इस मौके पर प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता एवं सदर विधायक राजेंद्र मौर्य एवं विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल के साथ अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद रहे। इस मौके जब आवास की चाभी देते हुए केशव प्रसाद मौर्या ने महिला से पूछा कि आपकी शौचालय, लाइट कनेक्शन, उज्वला कनेक्शन मिला तो महिला ने साफ़ मना कर दिया। फिर क्या था डिप्टी सीएम ने मौके पर मौजूद जिला अधिकारी प्रतापगढ़ डॉ. नितिन बंसल एवं मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया सहित सभी अधिकारियों को तलब किया।

योगी सरकार के गरीबों/जरूरतमंदों की योजनाओं के दावे सब झूठे-कांग्रेस 
जब इस बारे में कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार के गरीबों/जरूरतमंदों की योजनाओं के जो दावे हैं वह सब झूठे हैं।  उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी के सामने इन दावों की हवा निकल गई। सरकार दिन रात प्रचार कर गरीब कल्याण का झूठ फैलाती है लेकिन जमीन पर कुछ नही है। यही कारण है कि प्रदेश में बेरोजगारी, गरीबी बढ़ रही है और सरकार अपना राग अलाप रही है।

 

 

 

Content Writer

Ajay kumar