उत्तर प्रदेश में आज से पॉलिथिन बैन, इस्तेमाल किया तो जा सकते हैं जेल

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 10:18 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार को पॉलिथीन के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। प्रदेश में अब इसे बेचने या बनाने पर पूरी तरह से लगाम लगाई जाएगी। इसके लिए नए कानून के अनुसार 1 साल की सजा और 1 लाख रुपए के जुर्माने का भी प्रावधान होगा।

जानकारी मुताबिक राज्य सरकार ने 50 माइक्रोन से पतले पॉलिथीन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। फिलहाल इससे पहले साल 2000 में 20 माइक्रॉन से पतली पॉलीथीन पर ही प्रतिबंध था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 50 माइक्रॉन कर दिया गया है। योगी सरकार इस मामले में जुर्माने की राशि बढ़ाकर 1 लाख रुपए और सजा 1 साल तक कर दी है। व्यक्तिगत तौर पर रखने पर एक हजार से 10 हजार, दुकान या फैक्ट्री वालों पर 10 हजार से एक लाख रुपए जुर्माने का नियम किया जा रहा है।

Anil Kapoor