बाहुबली अतीक अहमद को मात देने वाली पूजा पाल को किया बसपा पार्टी से निष्कासित

punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2018 - 04:21 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सत्ता काबिज हुए लगभग 11 महीने हो गए हैं। इसके बावजूद अन्य राजनीतिक पार्टियों में लगातार उठक-पटक जारी है। इसी कड़ी में इलाहाबाद में बसपा की सबसे कद्दावर नेत्री और पूर्व विधायक पूजा पाल को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पूजा पाल एक समय में बसपा प्रमुख की सबसे ख़ास मानी जाती थी। पूजा पाल ने इलाहबाद पश्चिम सीट से बाहुबली अतीक अहमद के भाई को हराया था। उस दौरान पूरा इलाहबाद अतीक के नाम से खौफ खाता था। अतीक के भाई को हराने के बाद पूजा की छवि एक तेज तर्रार नेत्री की बन गई थी। 2017 तक ये बसपा विधायक रही। अब पूजा पाल के बसपा से जाने के बाद उनके सपा या कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

बता दें कि बसपा के पूर्व विधायक पूजा पाल पर पार्टी की ओर से आरोप है कि विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद पूजा पाल पूरी तरह से निष्क्रिय हो गई है। वह पार्टी के कामकाज में कोई अहमियत नहीं दे रही है और ना ही पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल हो रही हैं। वह ना तो कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रही हैं और ना ही फोन उठाती हैं। बसपा की ओर से उन्हें अनुशासनहीनता का आरोप में पार्टी से बाहर कर दिया गया है।

पूजा के राजनीतिक सफर पर एक नजरः-

बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल की पत्नी है पूजा पाल

पूजा पाल बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल की पत्नी है और मौजूदा समय में वह इलाहाबाद बसपा की सबसे कद्दावर नेत्री थी। पूजा के पति राजू पाल जब विधायक बने उसी के चंद दिन बाद ही दोनों की शादी हो गई थी। शादी के एक सप्ताह बाद दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर राजू पाल की हत्या कर दी गई थी। राजू पाल की हत्या का आरोप बाहुबली नेता अतीक अहमद अथवा उनके भाई अशरफ आदि पर आया जिसमें मुकदमा दर्ज होने के बाद यह केस अभी तक चल रहा है।

पहली बार उपचुनाव सीट से लड़ा था चुनाव
शादी के चंद दिनों बाद ही विधवा हो गई पूजा पाल के समर्थन में पूरा शहर उमड़ पड़ा ।पूरे इलाहाबाद में जगह-जगह आक्रोश भड़क गया। लोग सड़कों पर उतर आए और जमकर आगजनी व बवाल की घटनाएं होने लगी। कई दिनों तक बवाल के बाद मामला शांत हुआ। तभी कुछ दिनों बाद इलाहाबाद पश्चिमी की सीट पर उपचुनाव की तारीख घोषित हुई तो बसपा ने राजू पाल की पत्नी पूजा पाल को अपना कैंडिडेट घोषित कर दिया।

बाहुबली अतीक अहमद के भाई को हरा कर दर्ज की थी जीत 
उस विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक तौर पर पूजा पाल को जीत मिली। उन्होंने अतीक अहमद के बाहुबली और धन पल को चकनाचूर करते हुए उनके भाई अशरफ को हराया। परन्तु इससे भी ऐतिहासिक जीत अगले विधानसभा चुनाव में पूजा पाल ने शहरी पश्चिमी सीट से चुनाव लड़े अतीक अहमद को को हरा कर दर्ज की। इस चुनाव के बाद ही अतीक अहमद के बुरे दिन भी शुरू हो गए। पूजा पाल ने शहर पश्चिमी से अतीक अहमद के खौफ को लोगों के दिल और दिमाग से गायब कर दिया। 
बाहुबली अतीक अहमद को भी दे चुकी है मात 
शहर पश्चिमी से बसपा की टिकट पर पूजा पाल 2 बार विधायक बनी। जबकि इस सीट पर इससे पहले अतीक अहमद की तूती बोलती थी और वह कई चुनाव जीतकर एक छत्र राज कर रहे थे। पूजा पाल के डर के चलते ही इस बार पूरा जोर लगाने के बाद भी अतीक अहमद को यहां से सपा ने टिकट नहीं दिया था। हालांकि इस बार विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कमल खिलाते हुए यह सीट भाजपा के खाते में डाल दी है।

पूजा पाल के साथ जिलाध्यक्ष को भी हटाया 
बताया जा रहा है कि पूजा पाल के निष्कासन के साथ ही जिला अध्यक्ष को भी पद से हटा दिया गया है और अब अवधेश गौतम की जगह दीप चंद्र गौतम एडवोकेट इलाहाबाद बसपा के नए जिलाध्यक्ष होंगे। पूजा पाल के अचानक पार्टी से निकाले जाने के बाद अब फूलपुर में हो रहे लोकसभा उपचुनाव में पूजा पाल का कुछ रोल देखने को मिल सकता है। अगर पूजा पाल किसी दल का दामन थामती हैं तो निश्चित तौर पर यह उस दल के लिए फायदेमंद होगा। फिलहाल बसपा से बाहर होने के बाद भाजपा कांग्रेस और सपा तीनों की नजर महिला दिग्गजनेतत्री पूजा पाल पर है।