'आयुष्मान भारत' का शुभारंभ कर बोले राजनाथ- इलाज के कारण अब नहीं बिगड़ेगा गरीब का बजट

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 05:23 PM (IST)

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना आयुष्मान भारत का शुभारंभ करते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की अब तक की सबसे बेहतरीन योजना लोगों को न सिर्फ बीमारियों से मुक्ति दिलाएगी बल्कि उनका बजट बिगड़ने से भी रोकेगी। 

उन्होंने कहा कि योजना के प्रारंभिक चरण में देश भर में ऐसे 5 करोड़ लाभार्थी शामिल किए गए हैंं, जिनका परिवार किसी सदस्य की बीमारी के कारण गरीबी रेखा से नीचे चला गया था। संकट मोचन की भूमिका वाली इस योजना के क्रियान्वयन से अब किसी भी गरीब परिवार को बीमारी के कारण साहूकार के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। योजना में हेल्थ केयर के साथ हेल्थ प्रोटेक्शन कवर भी दिया जा रहा है।

बता दें कि, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में गृहमंत्री ने राज्यपाल रामनाईक के साथ लाभार्थियों को प्रतीक स्वरूप हेल्थ कार्ड देकर योजना की विधिवत शुरुआत की। योजना के तहत प्रदेश के लगभग एक करोड 18 लाख परिवारों को मुफ्त में इलाज का लाभ मिलेगा। 
 

Deepika Rajput