छोटी सी बच्ची ने खोला दरिंदे का राज! मोबाइल में मिली 20 लड़कियों की अश्लील क्लिप, कानपुर में ब्लैकमेलिंग गैंग का पर्दाफाश
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 11:08 AM (IST)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कानपुर शहर के नौबस्ता इलाके में एक बेहद चौंकाने वाला और शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने आठवीं कक्षा की एक छात्रा को दोस्ती के नाम पर फंसा लिया और फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। लड़की ने जब हिम्मत करके अपने पिता को सब कुछ बताया तो पूरी कहानी सामने आई और एक बड़ा गिरोह होने का शक भी जताया गया है।
लड़की की शिकायत से खुला राज
पीड़िता आठवीं कक्षा में पढ़ती है और काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। आरोपी युवक केशव उत्तम लगातार उसे दोस्ती के लिए मजबूर कर रहा था। फिर उसने एक दिन लड़की का अश्लील वीडियो बना लिया और उसी के जरिए उसे डराने-धमकाने और ब्लैकमेल करने लगा। लड़की ने डर के बावजूद हिम्मत करके अपने पिता को सब कुछ बता दिया।
चौराहे पर हुई आरोपी से भिड़ंत
उसी शाम लड़की के पिता को पता चला कि उनकी बेटी मोहल्ले के चौराहे पर दो लड़कों से मिल रही है। वे तुरंत अपने जानकारों के साथ वहां पहुंचे और एक युवक को पकड़ लिया। लड़की ने साफ-साफ कहा कि यही केशव है जिसने वीडियो बनाया था और बार-बार धमका रहा था।
मोबाइल की जांच में निकला शर्मनाक सच
लड़की के पिता ने वहीं पर आरोपी का मोबाइल चेक किया। मोबाइल में करीब 20 नाबालिग लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो और कई ऑडियो क्लिप्स मिलीं। कुछ ऑडियो में वह लड़कियों को पैसे के बदले वीडियो भेजने की बात कर रहा था। यह देखकर सभी लोग हैरान और गुस्से में आ गए। वहीं मौके का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
छात्रा के पिता ने बिना देर किए सबूत और मोबाइल फोन पुलिस को सौंप दिया। नौबस्ता थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार आरोपी फतेहपुर जिले के जहानाबाद का रहने वाला है और कानपुर के एक प्राइवेट अस्पताल की कैंटीन में काम करता था। मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है और उसकी तलाश में कई टीमें बनाई गई हैं।
पुलिस को शक: ये सिर्फ अकेला नहीं, हो सकता है पूरा गिरोह
शुरुआती जांच में लग रहा है कि केशव कई नाबालिग लड़कियों को अपने जाल में फंसा चुका है। वह पहले झूठी दोस्ती करता, फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता और पैसे मांगता। पुलिस को शक है कि यह सिर्फ एक व्यक्ति का काम नहीं, बल्कि किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है।
इलाके में गुस्सा, डर और सतर्कता की लहर
यह खबर फैलते ही इलाके में गुस्से और दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। अभिभावक चिंतित हैं और अब बच्चों की मोबाइल, सोशल मीडिया और बाहर की गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।