UP के कई जिलों में आज से तीन दिन तक झमाझम बारिश की संभावना, उमस से मिलेगी राहत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 22, 2020 - 11:02 AM (IST)

लखनऊः कोरोना संकट के बीच गर्मी सव उमस से राहत के आसार नजर आ रहे हैं। दरअसल मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया है।

बता दें कि मंगलवार को महोबा, झांसी, आजमगढ़ और मऊ, वाराणसी और इन जिलों के आसपास के इलाकों में कहीं सामान्य तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं बुधवार को बिजनौर, मुरादाबाद, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और गोंडा में सामान्य से भारी  बारिश का अनुमान है जबकि ललितपुर, झांसी, इटावा, औरय्या और निकटवर्ती जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

गुरुवार 24 सितम्बर को बहराइच, श्रावस्ती, गोण्डा, लखीमपुरखीरी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज और आसपास के जिलों में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

 

Moulshree Tripathi