डाक विभाग की बड़ी लापरवाही, नाले के पास मिला बिल्सी विधायक द्वारा CM को लिखा पत्र

punjabkesari.in Tuesday, Nov 27, 2018 - 11:15 AM (IST)

बदायूंः उत्तर प्रदेश के बदायूं में डाक विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां हजारों की संख्या में आधार कार्ड, एलआईसी के कागज और कई महत्वपूर्ण लैटर नाले के पास पड़े मिले। इतना ही नहीं इसमें बिल्सी विधायक द्वारा अपने गांव भानपुर तहसील बिसौली से सीएम योगी के लिए भेजा गया पत्र भी शामिल है। 

लोग अपने आधार कार्ड और जरूरी दस्तावेज के लिए डाक विभाग के चक्कर लगाते रहे, लेकिन उनके कागज या आधार कार्ड नहीं मिल सके। ऐसे में किसी की नजर नाले के पास पड़े डाक विभाग के बैग पर गई तो लोगों ने बैग खोलकर देखा, जिसमें आधार कार्ड और महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले। इसमें ऊर्जा मंत्री द्वारा आदेश, भारतीय किसान यूनियन द्वारा दिया गया ज्ञापन शामिल है। डाक विभाग की इस लापरवाही से लोग काफी नाराज हैं। 

मामले में डाक अधीक्षक बाल किशन का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में आया है।  जांच के लिए टीम बना दी गई है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Deepika Rajput