डाक सेवक भर्ती 2020: बढ़ी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

punjabkesari.in Thursday, May 07, 2020 - 04:58 PM (IST)

प्रयागराजः लॉकडाउन व उत्तर प्रदेश में 10वीं पास उम्मीदवार की बड़ी संख्या को देखते हुए डाक विभाग ने 3951 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने व आवेदन फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 15 मई तक के लिए बढ़ा दी है। ग्रामीण डाक सेवा भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार अब 15-05-2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि डाक विभाग की वेबसाइट www.appost.in/gdsonline/ पर प्रदर्शित सूचना के अनुसार, लॉकडाउन और कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए उम्मीदवारों के हित में यह फैसला लिया गया है। इससे पहले एक बार और आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाई जा चुकी है। भर्ती विज्ञापन के अनुसार, 23 मार्च 2020 से 22 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता था, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन को देखते हुए  पोस्ट ऑफिस विभाग ने इसे बढ़ाकर 7 मई कर दिया था।

पदों  की संख्या -3951 
कुल 3951 पदों में से 1814 पद अनारक्षित हैं। EWS के 314 पद, OBC के 1000, PWD-A  के 29, PWD-B के 24, PWD-C के 9, SC वर्ग के 750 और ST वर्ग के 11  पद आरक्षित हैं।

आयु सीमा 
न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। आयुसीमा का निर्धारण 23 मार्च 2020 के आधार पर किया जाएगा। अधिकतम आयुसीमा में अनुसूचित जाति को पांच वर्ष, OBC वर्ग को तीन साल और PC को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण हो। जिन अभ्यर्थी ने पहले प्रयास में दसवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की, उन्हें वरीयता दी जाएगी। अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता से अधिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को किसी तरह की वरीयता प्राप्त नहीं होगी। हिन्दी भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

टेक्निकल योग्यता
मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से स्थान से 60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त हो। जिन अभ्यर्थियों ने कक्षा दसवीं या बारहवीं या उच्च कक्षा में कंप्यूटर एक विषय के रूप में पढ़ा है, उन्हें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के सर्टिफिकेट से छूट प्राप्त होगी।

वेतनमान (पद के अनुसार)
जीडीएस बीपीएम के लिए 12,000 रुपये से 14,500 रुपये। जीडीएस एबीपीएम के लिए 10,000 रुपये से 12,000 रुपये।

आवेदन शुल्क 
अनारक्षित और OBC वर्ग को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। SC/ST, दिव्यांगों और महिलाओं को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या डाक घर में किया जा सकता है। 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static