''सत्ताईस का सत्ताधीश'', अखिलेश के जन्मदिन पर पोस्टर वार की शुरुआत, सपा कार्यालय के बाहर लगी होर्डिंग
punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2024 - 11:46 AM (IST)
लखनऊ: सपा मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर सपा कार्यालय के बाहर लगी एक होर्डिंग प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, इस पोस्टर के जरिए सपा नेता ने अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी है। पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल है। इस पोस्टर में अखिलेश यादव को "सत्ताईस का सत्ताधीश बताया गया है।"
बताया जा रहा है कि सपा प्रमुख के जन्मदिन पर यह होर्डिंग जयराम पांडे के द्वारा लगवाई गई है। जिसमें अखिलेश यादव को शक्तिशाली नेता के रूप में दिखाया गया है। यह पोस्टर सपा कार्यकर्ताओं में आकर्षक का केंद्र बना हुआ है।