दीपावली के ठीक बाद तेजी से आलू, प्याज के दामों में आएगी गिरावट

punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2020 - 11:35 AM (IST)

कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर में आसमान छू रहे आलू और प्याज के दामों से परेशान आम लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। सब कुछ ठीक रहा तो दीपावली के ठीक बाद तेजी के साथ आलू और प्याज के दामों में गिरावट आ जाएगी। दीपावली के बाद से ही फरुर्खाबाद का नया आलू आने लगेगा। जिसके बाजार में आते ही आलू की कीमत में तेजी से गिरावट आएगी। नया प्याज अलवर और इंदौर से आ रहा है। जबकि पुराना प्याज शाजापुर से आ रहा है। दोनों के थोक बाजार में भाव 34-35 रुपए किलो है।

हालांकि प्याज भी फुटकर बाजार में 50 से 60 रुपए किलो है। इसके आने से प्याज की कीमतों में भी दीपावली के बाद से गिरावट देखने को मिलेगा। आलू कारोबारियों को फरुर्खाबाद के आलू का इंतजार है। जिसकी आवक दीपावली के बाद शुरू होने पर भाव तेजी से गिरेंगे। थोक कारोबारी अरुण शाह ने कहा कि फरुर्खाबाद से आ रहे आलू के बाजार में आते ही दामों में गिरावट निश्चित तौर पर आएगी और इसका सीधा फायदा आम जनता को भी मिलेगा1 इस समय आलू की कमी का फायदा बिचौलिए उठा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static