संभावित मंत्रियों ने की CM योगी के आवास पर मुलाकात, दिनेश शर्मा का पत्ता कटा? ब्रजेश पाठक बन सकते हैं डिप्टी CM

punjabkesari.in Friday, Mar 25, 2022 - 05:20 PM (IST)

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ आज दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर यूपी का कार्यभार संभालेंगे। योगी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 4 बजे शपथ लेंगे। योगी आदित्यनाथ के साथ तकरीबन 45-50 मंत्री भी शपथ लेंगे। गुरुवार को लखनऊ में हुई भाजपा की अहम बैठक में योगी सरकार के नए मंत्रिमंडल की लिस्ट भी फाइनल हो गई। वहीं संभावित मंत्रियों ने आज सीएम योगी से उनके आवास पर मुलाकात की है। कुल 37 नेताओं ने सीएम आवास पर योगी से मुलाकात की है। 20 मंत्रियों का पत्ता काट दिया गया है। कुल 48 मंत्री शपथ लेंगे। 

 


जिनमें से बैबी रानी मौर्य, ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, स्वतंत्र देव सिंह, पुरन प्रकाश, गिरीश यादव, सतीश शर्मा, और दयाशंकर सिंह मौजूद हैं। गुलाब देवी, विजय लक्ष्मी गौतम, प्रमिला पांडेय, राम नरेश अग्निहोत्री, सुरेश राही, के पी मलिक, संजय गंगवार, सोमेंद्र तोमर ,कपिल देव अग्रवाल, बृजेश सिंह, अनूप बाल्मीकि, दिनेश खटीक, जसवंत सैनी के मंत्री बनने की संभावना है।
 


 बताया जा रहा है कि दिनेश शर्मा को सीएम आवास से कोई फोन नहीं पहुंचा है। ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। योगी कैबिनेट में कई बड़े नाम शामिल नहीं हैं। पंकज सिंह, शलभमणि त्रिपाठी, अदिति सिंह, अपर्णा यादव, नीलकंठ तीवारी, राजेश्वर सिंह को मंत्री नहीं बनाया जाएगा। 

 

 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj