गरीबी की मारः रहने का नहीं था ठिकाना तो टॉयलेट को ही बना लिया किचन

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2020 - 01:34 PM (IST)

बाराबंकीः प्रधानमंत्री का ‘हर घर शौचालय’ सपना तब पूरा होगा जब हर व्यक्ति के पास रहने के लिए घर हो। ऐसे में उत्‍तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से गरीबी की मार झेल रहे एक परिवार का मामला सामने आया है। जहां रहने का ठिकाना नहीं रहने पर उन्होंने टॉइलट को ही अपना 'किचन' बना लिया। यह परिवार पिछले एक साल से टॉइलट में ही खाना बना रहा है।

बता दें कि बाराबंकी जिले के अकानपुर गांव में रहने वाले राम प्रकाश का परिवार मड़ई (छप्‍पर) में रहता है। स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत इस परिवार के छप्‍पर के पास टॉइलट बनवाया गया था। चूंकि राम प्रकाश के पास रहने के लिए घर नहीं है, इसलिए करीब एक साल से उनका परिवार टॉइलट को किचन के रूप में इस्‍तेमाल कर रहा है। परिवार का कहना है कि उनके पास इसके अलावा और कोई रास्ता नहीं है।

बाराबंकी के DM आदर्श सिंह ने कहा कि हमें घर के लिए कोई अनुरोध नहीं मिला है। हम इस पूरे मामले की जांच करेंगे और समुचित घर मुहैया कराने का प्रयास करेंगे। अगर ग्राम प्रधान या ग्राम पंचायत के स्‍तर पर कोई लापरवाही बरती गई है तो हम उनके खिलाफ भी ऐक्‍शन लेंगे।

Ajay kumar