सोनभद्र: अनपरा ताप विद्युत संयंत्र के एक यूनिट में आग लगने से यूपी में बिजली संकट

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 03:15 PM (IST)

सोनभद्रः उत्तर प्रदेश में सोनभद्र स्थित अनपरा ताप विद्युत संयंत्र के एक यूनिट में आग लगने से प्रदेश में बिजली संकट पैदा हो गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोमवार रात करीब 11 बजे अनपरा ताप विद्युत संयंत्र के एक ईकाई के स्विच यार्ड में आग लग गई। आग ने पूरी ईकाई को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस हादसे में बिजली के कई उपकरण आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गए। इस बीच, अधिकारियों ने सावधानी बरतते हुए स्टेशन के 210 मेगावाट की पहली और तीसरी इकाई को बंद कर दिया। रिपोर्टों के अनुसार, मुख्य ग्रिड में 125 के वी स्विचबोर्ड पूरी तरह से आग की चपेट में आकर नष्ट हो गया। हादसे में झुलसे एक अधिकारी की पहचान प्रदीप पनिक के रूप में हुई है। वह आग से झुलसकर गंभीर रूप से घायल है। आग की लपट इतनी ऊंची थी कि लोग एक किलोमीटर दूर से इसे देख रहे थे। 
 

Deepika Rajput