Power crisis: UP खरीद रहा 17 रुपए प्रति यूनिट की महंगी बिजली, ऊर्जा मंत्री बोले- प्लीज बचाकर करें इस्‍तेमाल

punjabkesari.in Thursday, Oct 14, 2021 - 12:18 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लगातार बिजली संकट की परेशानी से जूझ रहा है। त्यौहारी सीजन में बिजली ना काटनी पड़े इसके लिए एनर्जी एक्सचेंज के तहत बहुत महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है। बिजली खरीद की ये कीमत 17 रुपए प्रति यूनिट तक पहुंच गई है। ऐसे में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने अपील की है कि बिजली का अनावश्यक इस्तेमाल न करें, ताकि गांवों और गरीबों तक भी बिजली पहुंच सके।
PunjabKesari
ऊर्जा मंत्री ने ट्वीट किया है, “प्रिय उपभोक्ता, रात्रिकालीन निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु सरकार 17 रुपये प्रति यूनिट की महंगी बिजली खरीद रही है। अनावश्यक विद्युत उपकरणों का प्रयोग न कर, बिजली बचाएं ताकि गांव व गरीब को भी पर्याप्त बिजली मिले।”

ऊर्जा मंत्री लगातार विद्युत आपूर्ति की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने यूपीपीसीएल के चेयरमैन सहित सभी डिस्कॉम के एमडी को निर्देश दिया है कि प्रदेश में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शाम 6 बजे से सुबह 7 बजे तक बिजली की निर्बाध आपूर्ति हो। ये सुनिश्चित करें। 

ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेंद्र दुबे का कहना है कि एनर्जी एक्सचेंज के तहत निजी घरानों ने बहुत मंहगे दर पर बिजली बेचना शुरू कर दिया है। वहीं राज्य उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने एनर्जी एक्सचेंज के नाम पर निजी कंपनियों द्वारा मुनाफाखोरी किए जाने का आरोप लगाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static