बारिश का कहरः अमेठी में हाईटेंशन तार टूटने से गुल रही बिजली, लोग परेशान

punjabkesari.in Sunday, Jul 29, 2018 - 05:19 PM (IST)

अमेठीः उत्तर प्रदेश के अमेठी में बारीश की कारण हाईटेंशन तार टूट कर गिरने से 24 घंटे तक बिजली गुल रही। जिसके चलते लोग रात को अंधेरे में बैठने को मजबूर हैं। यहां के लोगों का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी ठप्प बिजली व्यवस्थ को ठीक नहीं किया जा सका है।

गांव के संजय तिवारी, विजय यादव, रमेश कुमार, कन्हैया, किशन और कई लोगों ने बताया कि जबसे बिजली गुल हुई है, तब से लेकर अब तक बिजली नहीं आई। इस संबंध में बिजली विभाग के जेई और एसडीओ से बात करने की कोशिश की गयी लेकिन कोई बात नहीं हो पाई।

बता दें कि लोगों को गर्मी में खाना बनाना, सोना और घर का सारा काम करना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है। लेकिन मजबूरी की मार के चलते पसीने में ये सारा काम करना पड़़ रहा है।

Tamanna Bhardwaj