अगली गर्मियों तक बिजली की मांग 26,500 मेगावाट तक पहुंचाने की तैयारीः श्रीकांत शर्मा

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2020 - 03:22 PM (IST)

लखनऊः  उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि राज्य में बिजली क्षमता को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है, क्योंकि अगली गर्मियों तक बिजली की मांग 26,500 मेगावाट तक पहुंचने की संभावना है। उन्होंने एक बयान में गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश पारेषण निगम लिमिटेड (यूपीटीसीएल) के अधिकारियों को राज्य में बिजली की बेरोकटोक आपूर्ति के लिए 50 नए बिजली पारेषण उपकेंद्र चालू करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इस समय राज्य में लगभग बिजली 550 उपकेंद्र हैं। शर्मा ने कहा, ‘‘इस साल अधिकतम मांग 23,419 मेगावाट थी, जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया। अगली गर्मियों (सीजन) तक अधिकतम मांग 26,500 मेगावाट तक पहुंचने की उम्मीद है। हम अपने नेटवर्क में लगातार सुधार कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि ऐसे में आयात क्षमता को बढ़ाकर 14000 मेगावाट और पारेषण क्षमता को 28000 मेगावाट तक किया जाएगा। शर्मा ने आगे कहा कि 50 नए उपकेंद्रों को लगाने का काम जून 2021 तक पूरा हो जाएगा, जिससे उपभोक्ताओं को अनावश्यक ट्रिपिंग और कम वोल्टेज की समस्या से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए भी कड़े उपाए किए हैं।

Moulshree Tripathi