किसानों के समर्थन में बोलीं  प्रियंका- सत्ता अहंकार से नहीं चलता, सरकार करें किसानों से बातचीत

punjabkesari.in Sunday, Sep 05, 2021 - 07:35 PM (IST)

दिल्ली/ लखनऊ : कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केन्द्र के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के आंदोलन को सही ठहराते हुए रविवार को कहा कि किसान देश का गौरव है और उनकी बात जरूर सुनी जानी चाहिए। वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में चल रही किसान महापंचायत का समर्थन करते हुए कहा कि देश का किसान अपना हक मांगने की लड़ाई लड़ रहा है और किसी भी सरकार को उनकी हुंकार का जवाब अहंकार से नहीं देना चाहिए। उन्होंने सरकार से अपली करते हुए कहा, सरकार सत्ता का अहंकार छोड़कर किसानों से बातचीत करके तीनों कृषि कानूनों का हल निकाले। 

उन्होंने ट्वीट किया,‘‘किसान इस देश की आवाज हैं। किसान देश का गौरव हैं। किसानों की हुंकार के सामने किसी भी सत्ता का अहंकार नहीं चलता। खेती-किसानी को बचाने और अपनी मेहनत का हक मांगने की लड़ाई में पूरा देश किसानों के साथ है। मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत।'' 

गौरतलब है कि इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि जब तक तीनों कृषि विरोधी कानून वापस नहीं लिए जाते किसानों का धरना जारी रहेगा और वे घर नहीं लौटेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static