कोरोना अस्पताल की बड़ी लापरवाही आई सामने, PPE किट खुले में फेंक कर दे रहे संक्रमण को दावत

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 07:14 PM (IST)

गोंडा: देशभर में फैले कोरोना महामारी संकट के दूसरी लहर के बीच बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय की बड़ी लापरवाही सामने आई है । जहां पर मेडिकल कचरा का समुचित निस्तारण की व्यवस्था न होने के कारण कोविड अस्पताल परिसर के एक कोने में पीपीई किट व अन्य कचरा खुले में फेंके जाने से संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है ।

बता दें कि केंद्र व राज्य सरकारें  कोरोना को काबू पाने के लिए अपना अपना हाथ पांव मार रही हैं। वहीं अस्पताल प्रशासन की लापरवाही इन सारी व्यवस्थाओं पर पानी फेर रहा है । खास बात यह है कि शहर में गरीब तबके के कचरा बीनने वाले लोग इनमें महिलाएं व बच्चे शामिल हैं । जिन्हें कोरोना संक्रमण के खतरे से इस तरह से अनजान है । कि वह इन्हीं कचरो के बीच बैठकर बिना मास्क लगाए बोरे में इसे इकट्ठा कर रहे हैं । वही छुट्टा जानवर भी अपने भोजन की तलाश में इन कचरो को खाकर बेमौत मर रहे हैं । लापरवाही का हाल यह तब है जब प्रतिदिन अस्पताल में तीन से चार लोग औसतन कोरोना के कारण असमय काल के गाल में समा रहे हैं । फिर भी यदि  कोविड हॉस्पिटल प्रशासन ही ऐस करेगा तो कोरोना की जंग कैसे जीता जाएगा। एक बड़ा सवाल यह है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static