कोरोना अस्पताल की बड़ी लापरवाही आई सामने, PPE किट खुले में फेंक कर दे रहे संक्रमण को दावत

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 07:14 PM (IST)

गोंडा: देशभर में फैले कोरोना महामारी संकट के दूसरी लहर के बीच बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय की बड़ी लापरवाही सामने आई है । जहां पर मेडिकल कचरा का समुचित निस्तारण की व्यवस्था न होने के कारण कोविड अस्पताल परिसर के एक कोने में पीपीई किट व अन्य कचरा खुले में फेंके जाने से संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है ।

बता दें कि केंद्र व राज्य सरकारें  कोरोना को काबू पाने के लिए अपना अपना हाथ पांव मार रही हैं। वहीं अस्पताल प्रशासन की लापरवाही इन सारी व्यवस्थाओं पर पानी फेर रहा है । खास बात यह है कि शहर में गरीब तबके के कचरा बीनने वाले लोग इनमें महिलाएं व बच्चे शामिल हैं । जिन्हें कोरोना संक्रमण के खतरे से इस तरह से अनजान है । कि वह इन्हीं कचरो के बीच बैठकर बिना मास्क लगाए बोरे में इसे इकट्ठा कर रहे हैं । वही छुट्टा जानवर भी अपने भोजन की तलाश में इन कचरो को खाकर बेमौत मर रहे हैं । लापरवाही का हाल यह तब है जब प्रतिदिन अस्पताल में तीन से चार लोग औसतन कोरोना के कारण असमय काल के गाल में समा रहे हैं । फिर भी यदि  कोविड हॉस्पिटल प्रशासन ही ऐस करेगा तो कोरोना की जंग कैसे जीता जाएगा। एक बड़ा सवाल यह है।


 

Content Writer

Ramkesh