Firozabad: प्रधान ने ग्रामीणों के सामने दी युवक को तालिबानी सजा, पहले पेड़ से लटकाया फिर नीचे जला दी आग

punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 03:40 PM (IST)

फिरोजाबाद(अरशद अली): आपने केवल तालिबान की सजा (Taliban punishment) के बारे में अधिकतर सुना होगा। लेकिन फिरोजाबाद (Firozabad) में एक ऐसा मामला देखने को भी मिला है, जहां एक युवक को चोरी के मामले में तालिबानी सजा (Taliban punishment) दी गई। गांव के ही प्रधान (village head) ने और उसके साथियों ने मिलकर एक युवक (Youth) को पेड़ (Tree) से लटका दिया और नीचे से आग (Fire) लगा दी। यह सारी घटना गांव के लोगों ने अपने मोबाइल (Mobile) में कैद कर ली और अब उसको सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) कर दिया।

ये भी पढ़ें: KASGANJ: दारोगा ने मंदबुद्धि शख्स को लात-घूसों से जमकर पीटा, Video Viral होने पर एसपी ने किया निलंबित
ये भी पढ़ें: संतकबीरनगर के खाने पीने वालों के लिए नायाब तोहफा होगा 'चाय सुट‌‌‌टा बार', 15 रुपए में मिलेगी 10 अलग-अलग स्वाद की बेहतर चाय

बीती 3 अप्रैल को वायरल हुआ था वीडियो: एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह
जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद के एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि 3 अप्रैल को एक वीडियो वायरल हुआ था, उस वीडियो की पड़ताल की गई। ये वीडियो थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव दिबायची का था। पुलिस ने जब मामले की जानकारी की तो पता चला यह सारा मामला गांव के प्रधान विष्णु दयाल और उसके परिवार के लोगों ने जिस व्यक्ति को लटकाया था, उस व्यक्ति को ग्रामीणों द्वारा उतार लिया गया है। वहीं इस मामले में थाना शिकोहाबाद में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज भी किया गया है। फिलहाल पुलिस ने प्रधान विष्णू दयाल को गिरफ्तार कर लिया है।

Content Editor

Anil Kapoor