नवनिर्वाचित प्रधान के गुर्गों ने हारे प्रत्याशी के समर्थकों को पीटा, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 06:47 PM (IST)

महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में पंचायत चुनाव में मतगणना के बाद चुनावी रंजिश में धमकी और मारपीट की घटनाएं सामने आने लगी है। जिले के महोबकंठ थाना क्षेत्र के बमहौरी कुर्मिन गांव में नवनिर्वाचित प्रधान और चुनाव में हारे प्रधान प्रत्याशी के समर्थकों में जमकर मारपीट की घटना सामने आयी है। नवनिर्वाचित प्रधान के गुर्गों द्वारा हाथों में लाठी डण्डे लिए लोगों के घरों में घुसने का प्रयास करने का वीडियो शोसल मीडिया में वायरल हुआ है। घटना के बाद से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है और दहशत का माहौल है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया है।

जानकारी के मुताबिक मामला महोबकंठ थानाक्षेत्र के बमहौरी कुर्मिन गांव का है। जहां पनवाड़ी विकास खंड के बमहौरी कुर्मिन ग्राम पंचायत में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव के बाद वोट न देने एवं चुनाव में हारे प्रत्याशी धर्मजीत यादव का समर्थन करने को लेकर नवनिर्वाचित प्रधान सत्येन्द्र पटेल के समर्थकों ने लाठी डंडों से लैस दर्जनभर गुंडों ने गांव मे चुनावी रंजिश की भड़ास निकाली । जिसमे एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए जिसमें 2 हालत गम्भीर है । पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की ठोस कार्यवाही न होने से प्रधान के हौसले बुंलद है । दबंग प्रधान के गुंडे पुलिस के सामने ही उनकी पिटाई करते रहे और पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही। वहीं पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक आर के गौतम ने बताया कि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। कार्यवाही कर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।

Content Writer

Ramkesh