प्रधानमंत्री आवास योजना: इस बार अपने घर में दीवाली मनाएंगे 100 गरीब परिवार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 06:00 PM (IST)

मथुरा: गरीबों का अपना पक्का आशियाना होने का सपना अब साकार होने लगा है। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 100 परिवारों को अपना घर मिल गया है। वहीं, करीब 500 लोग जल्द अपने घर में प्रवेश कर सकेंगे। योजना के अंतर्गत डूडा द्वारा लाभार्थियों को दी गई दूसरी किस्त से वे अपने मकान को अंतिम रूप दे रहे हैं।

बताते चलें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2022 तक सबके लिए आवास का सपना साकार करने के लिए सरकार पूरी तरह से कृत संकल्पित है। इस योजना में अब तक करीब 1194 लाभार्थियों को पहली और 589 लोगों को दूसरी किस्त जारी की जा चुकी है। वहीं 4453 आवेदनों की जांच कराई जा रही है। साथ ही नए आवेदन भी लिए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 25 वर्ग मीटर या उससे अधिक के कच्चे मकान में जीवन यापन कर रहे लोगों को अब सरकार द्वारा पक्का मकान बनाने के लिए 2.5 लाख रुपए सहायता राशि प्रदान की जा रही है। इसके अलावा 1 लाख 30 हजार रुपए लाभार्थी को स्वयं अपने स्तर से खर्च करने होंगे।

Anil Kapoor