‘वक्फ बिल पास हुआ तो पूरे देश को शाहीन बाग बना देंगे’, AIMPLB के प्रवक्ता की धमकी पर भड़के प्रमोद कृष्णम, कहा- भारत ISIS से भी नहीं डरता...
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 05:50 PM (IST)

Ghaziabad News, (आकाश गर्ग): उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में धर्मगुरु प्रमोद कृष्णम ने होली त्यौहार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि होली हिंदुस्तान का त्योहार है, इसे धर्म के नाम पर नहीं बांटा जा सकता। वहीं आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता की धमकी पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
दहशतगर्दो से भारत ना डरा है ना डरेगा:धर्मगुरु प्रमोद कृष्णम
दरअसल, बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा था कि अगर वफ्फ संसोधन बिल 24 पास हुआ तो पूरे देश को शाहीन बाग बना देंगे। इस पर धर्मगुरु ने कहा कि धमकी देने का काम आतंकियों का होता है। भारत किसी से नहीं डरता। भारत ISIS से नहीं डरता, भारत हिजबुल मुजाहिदीन से नहीं डरता, भारत खालिस्तानियों से नहीं डरता। आतंकवादियों से दहशतगर्दो से भारत ना डरा है ना डरेगा। पर्सनल लॉ बोर्ड के जिम्मेदार लोगों से गुजारिश करना चाहता हूं इस मुल्क को डराने की कोशिश ना करें यह मुल्क आपका है आप इस मुल्क के हैं। आप इस मुल्क की मिट्टी में पैदा हुए हैं इसी मुल्क की मिट्टी में दफन हो जाएंगे। मुल्क को धमकी देने वाला, वतन को धमकी देने वाला वतनपरस्त नहीं होता।
देश के बन के रहो मिलजुल के होली खेलो
उन्होंने कहा कि होली हिंदू और मुसलमान में नहीं बांटना चाहिए। होली हिंदुस्तान का त्यौहार है। होली पूरे हिंदुस्तान का त्यौहार है और जिसे होली से नफरत है उसे हिंदुस्तान से मोहब्बत कैसे हो सकती है। अगर हिंदुस्तान से मोहब्बत करनी है तो होली से नफरत करना छोड़ना होगा। कभी किसी हिंदू नेता ने कहा है कि ईद मत बनाओ, कभी किसी देश के बड़े पद वाले ने कहा है कि हमें ईद से नफरत है। ईद मत बनाओ या कोई और ऐसे त्योहार मत बनाओ। कभी किसी ने कहा मोहर्रम मत बनाओ। ये देश बहुत खूबसूरत है इसे बिगड़ने की कोशिश मत करो। यह बात साफ है जिसे होली से परहेज है वह इस देश का नहीं हो सकता देश के बन के रहो मिलजुल के होली खेलो।