जनसंख्या नियंत्रण पर बोले प्रमोद कृष्णम- मैं प्रधानमंत्री की बात से सहमत

punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2019 - 04:15 PM (IST)

लखनऊः लोकसभा चुनाव 2019 में लखनऊ से कांग्रेस प्रत्याशी रहे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बढ़ती जनसंख्या को लेकर पीएम मोदी से सहमति जताई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘जनसंख्या “नियंत्रण”ज़रूरी है, मैं प्रधानमंत्री की बात से सहमत हूं, विपक्ष को भी साथ देना चाहिये।

वहीं धारा-370 आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, " मुझे नहीं लगता कांग्रेस ने आर्टिकल 370 बिल का विरोध किया। मुझे नहीं लगता कांग्रेस देश के खिलाफ जाएगी। कांग्रेस देशभक्त पार्टी है और उसे राष्ट्र के साथ खड़ा रहना चाहिए।"

राज्यसभा सांसद गुलाब नबी आजाद के धारा-370 का विरोध करने पर प्रमोद कृष्णम ने कहा कि " गुलाम नबी आजद 370 के पक्ष में हो सकते हैं। उनका भाषण भी 370 के पक्ष में था, लेकिन गुलाम नबी आजाद कांग्रेस नहीं हैं। करोड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ता सरकार के इस फैसले से खुश हैं। मुझे लगता है ये देश के हित में फैसला है। अगर देशहित में मोदी सरकार कोई फैसला करती है तो विकाश को उसका विरोध नहीं करना चाहिए। बल्कि उसका समर्थन करना चाहिए। पार्टी से देश बड़ा है। देश की एकता और अखंडता के लिए मैं इस फैसले का स्वागत व समर्थन करता हूं।"





 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static