'बीजेपी और बाबर का DNA एक निकलेगा', सीएम योगी के बयान पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी का तीखा हमला
punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 05:21 PM (IST)
लखनऊ : सीएम योगी ने आज अयोध्या में रामायण मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने संभल में हुई हिंसा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। उन्होंने कहा कि, " 500 साल पहले जो बाबर ने किया था, वही आज बांग्लादेश और संभल में हो रहा है। घटनाओं की प्रकृति और डीएनए एक ही है।" उनके इस बयान पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर जांच की जाए तो भारतीय जनता पार्टी और बाबर का डीएनए भी एक ही निकलेगा।
विकास के नाम पर भाजपा शून्य है - प्रमोद तिवारी
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास बाबर और औरंगजेब के अलावा और कुछ नहीं है। ये विकास के नाम पर शून्य है। जो एकता और कानून व्यवस्था होनी चाहिए उसके नाम पर शून्य हैं। इसलिए हर मामले से ध्यान हटाने के लिए सिर्फ बाबर औरंगजेब का नाम लेते हैं। मुझे लगता है कि डीएनए टेस्ट किया जाए तो भाजपा का डीएनए और बाबर का डीएनए एक ही निकलेगा।
कांग्रेस सांसद ने पुलिस-प्रशासन को घेरा
प्रमोद तिवारी ने इस दौरान संभल हिंसा को लेकर पुलिस-प्रशासन को भी घेरा। उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस पर उंगलियां इसलिए उठ रही हैं क्योंकि वो उन उन चार लोगों की रक्षा नहीं कर पाए जिनकी संभल हिंसा के दौरान मौत हो गई। पुलिस पर आरोप लग रहा है कि उन्होंने ही उनकी हत्या की है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और निष्पक्ष जांच तब तक नहीं हो सकती जब तक वहां से डीएम को नहीं हटाया जाएगा।