प्रशांत कुमार बने यूपी के नए कार्यवाहक DGP, विजय कुमार हुए सेवानिवृत्त

punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2024 - 12:18 PM (IST)

लखनऊ: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पोस्ट पर कार्यरत प्रशांत कुमार को उत्तर प्रदेश सरकार ने कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया है। दरअसल, मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार 31 जनवरी यानी आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अभी तक स्थाई डीजीपी की चयन प्रक्रिया नहीं हुआ है, इस वजह से एक बार फिर कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति किया गया है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि प्रशांत कुमार 1990 के आईपीएस अधिकारी है। प्रशांत कुमार को सीएम योगी आदित्यनाथ का बेहद भरोसेमंद अधिकारी माना जाता है। प्रशांत कुमार मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं।  यूपी के तेज तर्रार आईपीएस अफसरों में से एक प्रशांत 300 से अधिक एनकाउंटर में शामिल रहे हैं। अपनी बहादुरी के लिए प्रशांत कुमार को 3 बार पुलिस पदक मिल चुका है। इसके अलावा राष्ट्रपति से वीरता का पुलिस पदक भी मिल चुका है।

प्रशांत कुमार बिहार सिवान के हथौड़ी गांव के रहने वाले हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा सिवान से ही हुई है। वह लोगों के बीच सिंघम के नाम से जाने जाते हैं। आईपीएस प्रशांत कुमार वर्तमान में उनके परिवार के लोग यहां नहीं रहते हैं। उनके रिश्तेदार ही सिर्फ गांव में रहते हैं। आईपीएस प्रशांत कुमार सपरिवार पर्व- त्योहारों में गांव आते हैं। हालांकि आईपीएस प्रशांत कुमार उच्च शिक्षा अन्य प्रदेश से प्राप्त किया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static