2 किशोरों की मौत मामले में प्रसपा नेता को गिरफ्तार कर भेजा जेल, आरोपी पिता की तलाश जारी

punjabkesari.in Friday, Apr 02, 2021 - 08:47 AM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के ऊसराहार क्षेत्र में 2 किशोरों की मौत के मामले में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के प्रदेश महासचिव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उसराहार थाना प्रभारी अमरपाल सिंह ने बताया कि होली वाली रात 2 किशोरों की तालाब में डूबकर मरने के मामले में नामजद प्रसपा महासचिव प्रशांत यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि आरोपी पिता दिनेश यादव की तलाश सरगर्मी से जारी है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नेता पर स्विमिंग पूल के पानी की निकासी के लिए अवैध रूप से तालाब तैयार कराने के कारण किशोरों की मौत का आरोप लगाया गया था। क्षेत्र के गांव कदमपुर में सोमवार की रात इमरान और दिलशाद की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। इस संबंध में प्रसपा नेता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था। प्रशांत पर मृतक के परिजनों ने गांव में लोगों के विरोध के बाद भी दबंगई के बल पर अवैध रूप से तालाब का निर्माण कराए जाने का आरोप लगाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static