प्रतापगढ़: हर्ष फायरिंग के आरोप में अपना दल के नेता गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 03:08 PM (IST)

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की कोतवाली नगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हर्ष फायरिंग के वीडियो के मामले में अपना दल (सोनेलाल) के एक नेता को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति को खुशी में गोली चलाते हुए देखा गया है।

पुलिस ने जांच में पाया कि उक्त वीडियो 22 नवम्बर 2019 का है और उसमें गोली चलाते हुए दिख रहे व्यक्ति की पहचान प्रभाशंकर शुक्ल के रूप में हुई है। शुक्ल को अपना दल का नेता बताया जाता है। उन्होंने बताया कि इस मामले में शुक्ल के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसे बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया। वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल भी जब्त किया गया है। उसके लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static