Pratapgarh: डीएम ने 06 गुण्डे जिला बदर किए, 1 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किया

punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2022 - 01:38 AM (IST)

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ में आतंक एवं भय का पर्याय बन चुके 06 व्यक्तियों को जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) डा नितिन बंसल ने सोमवार को जिला बदर घोषित कर दिया और एक अन्य का शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया।       

विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नहीं करता
पुलिस की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए डीएम ने ऐसे 06 अराजक तत्वों को गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3(3) के तहत जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है, जिनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नहीं करता है। उन्होंने थाना उदयपुर ग्राम कुरैशी का पुरवा राहाटीकर के कल्लन पुत्र तन्ने उर्फ जुम्मन, थाना लालगंज ग्राम कोलागबन के सलमान पुत्र अब्दुल हमीद, थाना कन्धई ग्राम याहियापुर के एजाज अहमद पुत्र तहव्वर व ग्राम तरदहा के अंकित पुत्र अरविन्द, थाना रानीगंज ग्राम शिवगढ़ बिन्दागंज के विनोद कुमार दुबे पुत्र रमाकान्त तथा थाना संग्रामगढ़ ग्राम विजईमऊ मुसवाताली के अजीत कुमार सरोज पुत्र शिव प्रसाद सरोज को छह माह के लिये जिला बदर कर दिया।       

शस्त्र एनपी बोर राइफल के लाइसेंस निरस्त
इसके अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद के शस्त्र लाइसेंजी जो अपराधिक क्रिया-कलाप में लिप्त होने एवं शस्त्र अनुज्ञा पत्र की शर्तो का उल्लंघन करने के दोषी पाये गये थाना जेठवारा ग्राम सिन्धौर (चमरूपुर शुक्लान) के निवासी अशेष कान्त पाण्डेय उर्फ मुन्ना पुत्र विजय नारायण पाण्डेय के शस्त्र एनपी बोर राइफल के लाइसेंस को निरस्त कर दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static