चर्चित युवा भाजपा नेता प्रत्यूष हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, खुद रची थी हमले की साजिश

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 05:51 PM (IST)

लखनऊः राजधानी लखनऊ में चर्चित युवा भाजपा नेता प्रत्यूषमणि त्रिपाठी की हत्या का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल, यूपी पुलिस ने दावा किया है कि प्रत्यूष ने खुद पर चाकू से हमला करवाया था, लेकिन जख्म गहरा होने की वजह से उनकी मौत हो गई। पुलिस के इस दावे से मामले में नया मोड़ आ गया है।

बताया जा रहा है कि प्रत्यूष ने पुराने विवाद में चल रहे आरोपितों को जेल भिजवाने के लिए ये साजिश रची थी। लेकिन हमले में प्रत्यूष का अत्यधिक रक्तस्राव हो जाने से उसकी जान चली गई। पुलिस के मुताबिक, प्रत्यूष से पूछताछ में ये पूरी कहानी उजागर हुई है।

गौरलतब है कि इस मामले में कैसरबाग के इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुशवाहा को निलंबित भी किया गया था। दरअसल, 25 नवंबर को प्रत्यूष का मोहल्ले के कुछ लोगों से विवाद हुआ था। एक युवती ने उन पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्रत्यूष का कहना था कि युवती ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। स्वीकार न करने पर उसने अपने भाइयों से हमला कराया। पुलिस ने प्रत्यूष की भी प्राथमिकी दर्ज की थी।

परिजनों का आरोप है कि इस मामले में कार्रवाई न करने पर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। उधर, पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्जकर एक आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।  

Tamanna Bhardwaj