प्रयागराज: मास्क नहीं लगाने वालों से वसूला गया 11 लाख से अधिक का जुर्माना

punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 03:22 PM (IST)

प्रयागराज: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले 6 दिनों के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने वाले 10 हजार तीन सौ 36 लोगों से 11 लाख 94 हजार 700 रूपये जुर्माना वसूले गए। 

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि प्रयागराज में लगातार कोरोना विस्फोट के कारण पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने कड़ाई करना शुरू कर दिया। इस दौरान सार्वजिनक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए 11 लाख 94 हजार 700 रूपए जुर्माने के वसूल किए। 

उन्होंने बताया कि मंगलवार को कुल 1676 व्यक्तियों का चालान कर एक लाख 79 हजार 900 रूपये वसूल किये गए। इससे पहले पिछले गुरूवार को 1241 लोगों के मास्क नहीं लगाने से एक लाख 24 हजार 700 रूपये वसूले गए। शेष मंगलवार से शुक्रवार के बीच में 7419 लोगों से सात लाख 90 हजार 100 वसूले गये हैं। इस दौरान 35 हजार तीन सौ 85 वाहनों की चेकिंग की गई, 850 वाहनों का चालान किया गया जबकि 152 वाहन सीज किए गए।

Ajay kumar