प्रयागराज: श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा अक्षयवट, यथावत बनी रहेंगी व्यवस्थाएं

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2019 - 09:33 AM (IST)

प्रयागराजः प्रयागराज में सित् (गंगा) असित् (यमुना) और अन्त: सलिला स्वरूप में प्रवाहित सरस्वती के संगम तट पर किले में स्थित अक्षयवट के दर्शन श्रद्धालुओं के लिए जारी रहेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय स्तर पर अक्षयवट के दर्शन के लिए केवल 31 मार्च तक ही अनुमति दी गई थी। श्रद्धालुओं की आस्था के मद्देनजर अक्षयवट को खुला रखने के लिए प्रदेश सरकार के माध्यम से रक्षा मंत्रालय को पत्र भेजा गया था। जिसके बाद अक्षयवट को आगे भी लगातार खुला रखने का निर्णय लिया गया है।

बता दें कि, कुंभ के दौरान मूल अक्षयवट के दर्शन के लिए की गई व्यवस्थाएं यथावत बनी रहेंगी। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक पूर्व की भांति श्रद्धालु मूल अक्षयवट व सरस्वती कूप के दर्शन कर सकेंगे।
 

Deepika Rajput