Prayagraj: आज बायो CNG प्लांट का शुभारंभ करेंगे CM Yogi, देखेंगे महाकुंभ की तैयारियां
punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 10:20 AM (IST)
Prayagraj News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज यानी मंगलवार को प्रयागराज दौरे पर रहेंगे। यह इस माह उनका पांचवां दौरा होगा है। इस दौरान मुख्यमंत्री नैनी में नवनिर्मित बायो सीएनजी संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री प्रयागराज में संगम ऐरावत घाट, संगम नोज घाट के साथ ही गंगा सेतु के समानांतर बने स्टील ब्रिज का भी निरीक्षण करेंगे। वह लगभग चार घंटे प्रयागराज में रहेंगे और इस दौरान वह स्थलीय निरीक्षण के साथ ही आईसीसीसी सभागार में समीक्षा बैठक भी करेंगे।
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री सात, 12 , 13 और 23 दिसंबर को भी प्रयागराज का दौरा कर चुके हैं। प्रयागराज नगर निगम के आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री नैनी में जिस बायो सीएनजी संयंत्र का शुभारंभ करेंगे, वह प्रतिदिन 21.5 टन गैस के साथ 209 टन जैविक खाद बनाएगा। उनके मुताबिक, प्रयागराज शहर में घरों, होटल-रेस्तरां और मंदिरों से प्रतिदिन करीब 200 टन गीला कचरा निकलता है। इसी कचरे से प्रयागराज नगर निगम सालान 53 लाख रुपये की आय अर्जित करेगा।
पीपीपी मॉडल से होगा प्लांट का संचालन
नगर निगम के आयुक्त ने बताया कि पीपीपी मॉडल से इस बायो सीएनजी संयंत्र का संचालन होगा। इसके लिए प्रयागराज नगर निगम ने 12.49 एकड़ जमीन नैनी के जहांगीराबाद में अरैल घाट के पास दी है। गर्ग ने बताया कि संयंत्र का संचालन एवर एनवायरो रिसोर्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड करेगी। इसके लिए नगर निगम और कंपनी के बीच 25 साल के लिए अनुबंध हुआ है। इस संयंत्र को करीब 125 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। इस संयंत्र से बायो-सीएनजी की आपूर्ति प्रयागराज सहित उत्तर प्रदेश में औद्योगिक और खुदरा ग्राहकों को भी की जाएगी। परियोजना में लगभग 200 व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।