प्रयागराज चारों दिशाओं से जुड़ा, रायपुर-कोलकाता के लिए उड़ानें शुरू

punjabkesari.in Friday, Jun 28, 2019 - 06:01 PM (IST)

प्रयागराजः देश की अग्रणी विमानन कंपनी इंडिगो ने शनिवार को यहां से कोलकाता और रायपुर के लिए सीधी दैनिक उड़ानें शुरू की जिससे संगम नगरी हवाई मार्ग पर चारों दिशाओं से जुड़ गई। इंडिगो के विमान से कोलकाता से प्रयागराज पहुंचे यात्रियों का स्वागत करते हुए प्रदेश के नागर विमानन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा, “आज की फ्लाइट शुरू होने के साथ प्रयागराज, कोलकाता और रायपुर से भी जुड़ गया है।”

उन्होंने कहा, “उड़ान योजना के तहत बोली के दूसरे चरण में देश में 25 हवाईअड्डे चयनित किए गए जिसमें से नौ उत्तर प्रदेश के हैं। प्रदेश के मंडल मुख्यालयों को राजधानी और देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है। कल ही हमने फैजाबाद हवाईअड्डे के लिए 200 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।”

प्रयागराज हवाईअड्डा के निदेशक सुनील यादव ने कहा, “दिल्ली के लिए हमारे पास दो फ्लाइट (एक इंडिगो और दूसरी एयर इंडिया) है, जबकि पश्चिम में हम मुंबई और अहमदाबाद से जुड़े हुए हैं। हमारी मुंबई वाली फ्लाइट अहमदाबाद तक जाती है।”


 

Tamanna Bhardwaj