प्रयागराज: मास्क नहीं पहनने वालों से जिला प्रशासन ने वसूला लाखों का जुर्माना

punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 10:12 AM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी कड़े कदम उठाये हैं। मास्क नहीं पहनने वालों से गुरूवार को चलाए गए अभियान के तहत एक लाख छह हजार तीन सौ रूपये जुर्माना वसूल किया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर मास्क न/न लगाने पर कुल 1012 व्यक्तियों का चालान कर एक लाख छह हजार तीन सौ रूपये वसूले गये। उन्होंने बताया कि कोविड़-19 से बचाव के लिए निर्देशों का उल्लंघन किये जाने पर कुल 35 व्यक्तियों के विरूद्ध खुल्दाबाद, करेली, कीड़गंज,, मुट्ठीगंज, अतरसुइया, रूसी, सरायइनायत, सरायममरेज, और करछना थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान शहर के 212 चौराहों पर बैरियर लगाकर कुल 6122 वाहनों की चेकिंग कर 434 वाहनों का चालान किया गया जिनसे शमन शुल्क 500 रूपया वसूल किया गया।

Author

Moulshree Tripathi