परिवहन विभाग के प्रयागराज मंडल ने रचा इतिहास ! रिवेन्यू मामले में 302 करोड़ से अधिक का मिला लाभ, वित्तीय वर्ष में 14% अधिक आया रिवेन्यू
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 11:56 PM (IST)

Prayagraj News, (सैय्यद आकिब रजा): उत्तर मध्य रेलवे के बाद अब परिवहन विभाग के प्रयागराज मंडल ने भी अपने नाम एक नया कीर्तिमान दर्ज किया है। प्रयागराज मंडल के आर एम, एमके त्रिवेदी ने खास बातचीत करते हुए बताया कि 2024- 25 वित्तीय वर्ष में प्रयागराज मंडल से 300 करोड़ से अधिक रिवेन्यू जनरेट हुआ है जो पिछले वित्तीय वर्ष से कई करोड़ ज्यादा है। 2023- 24 वर्ष में 263 करोड़ थी जिसके बाद इस वित्तीय वर्ष में 302 करोड़ रिवेन्यू अर्जित हुई।
आर एम एमके त्रिवेदी ने बताया कि महाकुंभ के चलते यह कीर्तिमान प्रयागराज मंडल के नाम रहा है। इस साल 14% से ज्यादा आय में वृद्धि हुई है हालांकि महाकुंभ की वजह से बसों की संख्या में बढ़ोतरी की गई थी जिसकी वजह से यात्रियों को राहत मिली साथ ही रिवेन्यू में भी इजाफा हुआ। इसके साथ ही साथ आने वाले दिनों में परिवहन विभाग में एक बड़ा बदलाव भी देखने को मिलेगा। महिला सशक्तिकरण को महत्व देते हुए अब सामान्य रोडवेज की बसों में महिला परिचालक को भी नियुक्ति दी जा रही है। इसके लिए बाकायदा पदों के लिए कैंप भी लगाया गया है।
गौरतलब है कि महाकुंभ के दिव्य और भव्य आयोजन की वजह से देश के 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम के तट पर आस्था की डुबकी लगाई और यह भी कहना गलत नहीं होगा कि अधिकतर श्रद्धालु रोडवेज या फिर रेलवे के माध्यम से संगम तट पर पहुंचे है। ऐसे में रोडवेज विभाग की उपलब्धि प्रयागराज मंडल के लिए गौरव की बात है। आर एम, एमके त्रिवेदी ने पंजाब केसरी से खास बातचीत में इस बात की जानकारी दी।