प्रयागराज महाकुंभ 2025 होगा अबतक का सबसे भव्‍य, बजट में मिले 2500 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 05:24 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में वर्ष 2025 में प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ के लिए 2500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। प्रयागराज में 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेला को अब तक का सबसे भव्य आयोजन बनाने के लिए राज्‍य की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार ने इस बजट में भारी भरकम धनराशि प्रस्तावित किया है। महाकुंभ के आयोजन के लिए बीते साल के बजट 2022-23 में जहां 621.55 करोड़ रुपए प्रस्तावित किए गए थे, वहीं इसके सापेक्ष इस बार सरकार ने बजट में 2500 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। 
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि बतौर तीर्थ हिन्दुओं में प्रयागराज का एक महत्वपूर्ण स्थान है। परंपरागत तौर पर नदियों के मिलन को बेहद पवित्र माना जाता है और प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती का मिलन होता है। प्रयागराज के संगम पर हर 12वें साल कुंभ और छठे साल पर अर्धकुंभ आयोजित होता था। योगी सरकार ने 'अर्धकुंभ' को 'कुंभ' और 'कुंभ' को 'महाकुंभ' का नाम दिया है।
PunjabKesari
उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में बेटियों से लेकर निराश्रित महिलाओं के लिए धनराशि का प्रावधान किया है। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्‍ना ने बुधवार को विधानसभा में प्रस्‍तुत किए गए बजट में बताया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 1,050 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। वहीं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए 600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा निराश्रित विधवाओं के भरण-पोषण के लिए 4032 करोड़ रुपये तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान योजना के लिए 150 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। महिला सामर्थ्य योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में 63 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static