UP News: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉस्टल में बम बना रहा था छात्र, अचानक हुआ विस्फोट और फिर....

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2023 - 10:36 AM (IST)

Prayagraj News: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पीसी बनर्जी छात्रावास में रह रहे एक छात्र का बुधवार को कथित तौर पर बम बनाते समय विस्फोट होने से दाहिना हाथ बुरी तरह घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। सहायक पुलिस आयुक्त (शिवकुटी) राजेश कुमार यादव ने बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एमए का छात्र प्रभात यादव पीसी बनर्जी छात्रावास में रहता है और बुधवार शाम वह कथित तौर पर बम बना रहा था, तभी अचानक विस्फोट होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में एक अन्य छात्र को मामूली चोट आई है। उन्होंने कहा कि पुलिस तहरीर के आधार पर प्रभात यादव के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करेगी।

ये भी पढ़ें:-

संदिग्ध बम से पीतल निकालने की कोशिश में हुए धमाके में लड़के की मौत 
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के मिर्जापुर इलाके में बुधवार को एक संदिग्ध बम से पीतल निकालने की कोशिश में हुए विस्फोट में एक लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (देहात क्षेत्र) सागर जैन ने बताया कि मिर्जापुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गाड़ा गांव के पास डेरा डालकर रह रहे खानाबदोश तबके का तालिब (12) नामक लड़का भैंस चराने के लिये जंगल गया था। उन्होंने बताया कि इसी दौरान वह सेना के आयुध अभ्यास क्षेत्र में पहुंच गया था, जहां उसे संदिग्ध बम मिला। उन्होंने बताया कि उसमें से पीतल निकालने के लालच में उसने किसी भारी चीज से उसे फोड़ने की कोशिश की तो उसमें जोरदार विस्फोट हो गया। उन्होंने बताया कि विस्फोट इतना भीषण था कि हनीफ के परखच्चे उड़ गए। वहीं पास में घास चर रही भैंस भी मर गई। जैन ने बताया कि पुलिस ने लड़के के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Content Editor

Anil Kapoor