Prayagraj News: 14 व 15 मई को प्रस्तावित TGT परीक्षा स्थगित, आयोग ने जारी किया आधिकारिक नोटिस
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 08:57 PM (IST)

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने 14 और 15 मई को आयोजित होने वाली प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है। यह जानकारी आयोग की ओर से आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
आयोग जल्द ही नई तिथियों की घोषणा करेगा
आयोग के सचिव द्वारा जारी नोटिस में बताया गया है कि परीक्षा को टालने का निर्णय प्रशासनिक और तकनीकी कारणों से लिया गया है। आयोग ने कहा है कि जल्द ही नई तिथियों की घोषणा आयोग की वेबसाइट www.upsessb.org पर की जाएगी। बता दें कि आयोग द्वारा टीजीटी (TGT) परीक्षा के लिए कुल 13,164 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन मांगे गए थे। आयोग को करीब 7.2 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे। परीक्षा के लिए राज्य भर में लगभग 350 से अधिक केंद्र बनाए गए थे।
परीक्षा स्थगन के फैसले को लेकर अभ्यर्थी वर्ग में नाराजगी
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और नियमित रूप से आयोग की वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें। परीक्षा की नई तिथियां बहुत जल्द घोषित की जाएंगी। वहीं परीक्षा स्थगन के इस फैसले को लेकर अभ्यर्थी वर्ग में नाराजगी देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर कई छात्रों ने आयोग की व्यवस्था और पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए हैं।