प्रयागराज पुलिस ने चलाया ऑपरेशन क्लीन, 105 अपराधियाें काे भेजा जेल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 01:07 PM (IST)

प्रयागराज- यूपी पुलिस जहां अपनी नाकामी की वजह से चर्चा में रहती है वहीं प्रयागराज पुलिस ने पूरे विभाग का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत पुलिस ने शहर के 39 थानों के अलग-अलग इलाकों से 105 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें लुटेरे, भूमाफिया तथा कुछ गैंगेस्टर और हत्यारे शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से शहर में होने वाले अपराध में काफी कमी आएगी।   

प्रयागराज पुलिस लाइन में किसी भर्ती परीक्षा का आयोजन नहीं चल रहा बल्कि पुलिस ने अपनी रफ्तार को हवा का रुख देते हुए 105 अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे ढ़केल दिया है। इस ऑपरेशन क्लीन के तहत कई दिनों की कड़ी मेहनत के बाद 39 थानों  के अलग-अलग इलाकों से हत्या, लूट, रेप, छिनैती, गैंगस्टर, भू माफिया तथा घूम रहे दंगों के आरोपियों और वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन अपराधियों को पुलिस लाइन में अफसरों ने मीडिया के सामने पेश किया।

प्रयागराज पुलिस की अबतक की सबसे बड़ी उपलब्धि
यह प्रयागराज पुलिस की क्राइम कन्ट्रोल अभियान में सबसे बड़ी उपलब्धि है। इन अपराधियों में  7 गैंगस्टर, 39 वांछित, 59 NBW तथा हत्य़ा और बमबाजी के आरोपी भी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से शहर में खुलेआम हो रहे अपराधों में काफी कमी आएगी। पकड़े गए इन अपराधियों को कड़ी सुरक्षा में नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। इन अपराधियों में माफिया कहे जाने वालेे पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के भी कई गुर्गे शामिल हैं।

अपराधियाें काे पकड़ने के लिए चलाया गया  क्राइम कन्ट्रोल अभियान-SP
बृजेश श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक प्रयागराज - ने बताया कि शहर में काफी लम्बे समय से बैंक से रिलेटिव अपराधियों को पकड़ने के लिए कल शाम से क्राइम कन्ट्रोल अभियान चलाया गया जो कि सारी रात जारी रहा, जिसके कारण यह सफलता मिली है। जिसमें गंगा पार से 38, यमुना पार से 33 और सिटी क्षेत्र से 34 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। जो कि टोटल 105 हैं।

Ajay kumar