प्रयागराजः निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए 37 लोगों को पुलिस ने किया क्वारंटाइन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2020 - 02:42 PM (IST)

प्रयागराज: कोरोना महामारी के बीच ही दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात में कई देश के लोग शामिल हुए थे। ऐसे में अब पुलिस जमात में शामिल लोगों की देश में तलाश कर रही है। इसी बीच मंगलवार को प् रोड स्थित शेख अब्दुल्ला मस्जिद में 37 लोग मिले हैं जिनमें इंडोनेशिया के 7 नागरिक भी शामिल है। सभी को जार्ज टाउन स्थित कमला भवन में क्वारंटाइन किया गया है।

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शेख अब्दुल्ला मस्जिद में स्थित मुसाफिरखाना में ये लोग 22 मार्च से ठहरे थे। जिसमें से 9 लोग ऐसे हैं जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात में शामिल हुए थे।

बता दें कि तबलीगी जमात में शामिल लोग ट्रेन से 22 मार्च को प्रयागराज आए और इस मस्जिद में ठहरे। मस्जिद के प्रबंधक ने पुलिस और प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं दी, इसलिए मस्जिद के प्रबंधक वसीम के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि मरकज में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने का खुलासा होने और इनमें प्रयागराज के लोगों के भी शामिल होने की बात सामने आने पर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static