प्रयागराजः शक्तिपीठ अलोपी शंकरी देवी मंदिर में जोरों पर नवरात्र की तैयारी

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 11:38 AM (IST)

प्रयागराजः पूरे देश में 17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र की शुरूआत हो रही है, ऐसे में प्रयागराज के मंदिरों में तैयारियां जोरों पर हैं। प्रयागराज के अलोपी बाग स्थित शक्तिपीठ आलोप शंकरी देवी मंदिर में सफाई व्यवस्था की जा रही है। मंदिर परिसर में हर रोज सफाई कर्मियों और मंदिर के कार्यकर्ताओं के द्वारा साफ सफाई की जा रही है। सरकार ने कुछ गाइडलाइंस के साथ मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए इजाजत दी गई है । मंदिर के महंत राधेश्याम गिरी महाराज बताते है कि बिना मास्क के कोई भी श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश नहीं करेगा। साथ ही मुख्य द्वार से ही श्रद्धालुओं को सेनेटाइजर से हाथों को सेनेटाइज करने के बाद ही प्रवेश मिलेगा। 

जिन श्रद्धालुओं के पास मास्क नहीं होगा उन्हें श्रद्धालुओं के लिए भी इस मंदिर में मास्क की व्यवस्था की गई है। उचित दूरी पर बनाए जा रहे गोले पर ही लोगों को खड़ा किया जाएगा। महंत राधे गिरी का यह भी कहना है कि हर रोज पूरे मंदिर परिसर को सैनिटाइज किया गया है और विशेष तौर पर साफ-सफाई की व्यवस्था देखी जा रही है। नवरात्र में मंदिर में भीड़ होना तो सवाभाविक है। ऐसे में अधिक भीड़ इकट्ठा ना हो इसके लिए विशेष तौर पर मंदिर के कर्मचारी इसका विशेष ध्यान रखेंगे।

महंत का यह भी कहना है कि कोरोना वायरस से हो रहे दुष्परिणाम को देखते हुए विशेष पूजा आरती भी की जाएगी। जिसमें यह प्रार्थना की जाएगी कि जल्द से जल्द कोरोना वायरस से पूरे विश्व को निजात मिले। 


 

Tamanna Bhardwaj