मुलायम सिंह यादव के लिए प्रदेश भर में दुआओं का दौर जारी, हालत स्थिर

punjabkesari.in Monday, Oct 03, 2022 - 01:02 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के लिए प्रदेश भर में दुआओं का दौर जारी है। मुलायम सिंह यादव को तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार शाम गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। जिसके चलते उन्हें गुरुग्राम के मेंदाता अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों के मुताबिक अगले कुछ घंटे काफी नाजुक है। मुलायम सिंह की जांच रिपोर्ट और जो दवाएं उन्हें दी गई हैं, उनका असर देखने को मिलेगा। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। इस बीच प्रदेश भर में मुलायम सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए दुआएं की जा रही हैं।
PunjabKesari
सूत्रों के मुताबिक, रात को डायलिसिस करने के बाद भी सोमवार सुबह मुलायम सिंह यादव की हालत में कोई सुधार नहीं आया है। उनकी हालत पहले की तरह ही गंभीर बनी हुई है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। बता दें कि मुलायम सिंह यादव का मेदांता अस्पताल के आइसीयू में इलाज चल रहा है, जहां पर डाक्टरों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही है। बताया जा रहा है कि संक्रमण पूरे शरीर में फैलने की वजह से डायलिसिस की गई।

पोती अदिति ने ट्वीट कर लोगों से कहा, मंगल कामना करें
इस बीच पोती अदिति यादव ने मेदांता में इलाज के दौरान की तस्वीर जारी है। इसके साथ ही लोगों से अनुरोध किया है कि वे दादा जी के अच्छे स्वास्थ्य की ईश्वर से मंगल कामना करें। इस तस्वीर में मुलायम सिंह यादव अस्पताल में भर्ती हैं।

सपा संरक्षक मुलायम सिंह के दोनों बेटे अखिलेश यादव, प्रतीक यादव और परिवार के अन्य सदस्य अस्पताल में उन्हें देखने पहुंचे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव से फोन पर बटकर उनका कुशलक्षेम पूछा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी अखिलेश यादव से मुलायम सिंह की तबीयत को लेकर बात हुई है। मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static