हैवानियत की इंतहा: दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर गर्भवती पत्नी की हॉकी से पीट-पीटकर हत्या
punjabkesari.in Wednesday, Sep 01, 2021 - 10:35 AM (IST)

गोरखपुर: महाराजगंज जिले के फरेंदा क्षेत्र में एक व्यक्ति ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर सात माह की गर्भवती अपनी पत्नी की हॉकी स्टिक से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामले में आरोपी पति को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिपरा थाना क्षेत्र के निवासी हरिराम चौधरी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी सरोज (25) की शादी पांच साल पहले फरेंदा थाना क्षेत्र के भागवत नगर गांव के रहने वाले संतोष चौधरी नामक व्यक्ति से की थी।
उन्होंने बताया कि हरिराम का आरोप है कि संतोष उनकी बेटी सरोज को दहेज की मांग को लेकर अक्सर मारा-पीटा करता था। उनकी बेटी सात माह की गर्भवती थी, लेकिन उसका पति उसे अक्सर मारने पीटने के साथ-साथ मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करता था। सूत्रों के मुताबिक आरोप है कि संतोष ने सोमवार रात सरोज की हॉकी स्टिक से इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गई।
इसकी सूचना मिलने पर सरोज के पिता हरि राम चौधरी मौके पर पहुंचे तो उन्हें वहां अपनी बेटी का शव मिला। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में आरोपी संतोष को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
‘रबर स्टाम्प राष्ट्रपति’ नहीं बनने और भारत के बहुलवादी चरित्र की रक्षा का संकल्प लें मुर्मू : सिन्हा
