नहीं थम रहा नसबंदी के बाद गर्भवती होने का सिलसिला, 29 महिलाएं हुईं प्रेग्नेंट

punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2017 - 08:49 AM (IST)

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में नलबंदी के बावजूद 29 महिलाएं गर्भवती हो गईं। दिलचस्प बात यह है कि यह वे महिलाएं हैं जिनकी सरकारी अस्पताल में नैशनल फैमिली प्लानिंग के तहत नलबंदी की गई थी, ऐसे में अब ये महिलाएं अस्पताल प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतर आईं हैं।

यह मामला स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों तक पहुंचने पर सी.एम.ओ. ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए सर्जरी में लापरवाही करने वालों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। सी.एम.ओ. ने यह भी कहा है कि हर महिला को 30,000 रुपए का हर्जाना दिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो पूरे जिले में इस साल बड़े नलबंदी के कैंप लगाए गए। इन कैंपों में 650 से ज्यादा महिलाओं की नलबंदी की गई है।