Premanand Maharaj ki News : प्रेमानंद महाराज आखिर क्यों नहीं ले रहे किसी से किडनी? सामने आई चौंकाने वाली वजह, खुद बताया ये बड़ा कारण
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 05:02 PM (IST)
Premanand Maharaj ki News : वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की आए दिन तबियत बिगड़ने की खबर सामने आती रहती है। संत पिछले करीब दो दशकों से पॉलीसिस्टिक किडनी रोग से पीड़ित हैं, जिसके कारण उनकी दोनों किडनियां खराब हैं। उनके वृंदावन स्थित आवास पर नियमित रूप से उनका डायलिसिस किया जाता है। 18 से 20 सालों से लगातार वह इस बीमारी से जूझ रहे हैं। ऐसे में उनके भक्त काफी चिंतित दिखाई पड़ते हैं और उन्हें अपनी किडनी देना चाहते हैं। मगर संत हरबार भक्तों की इस प्रेमभरी पेशकश को ठुकरा देते हैं।
भक्त की भावपूर्ण पेशकश (premananad maharaj ki news)
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिला निवासी रमेश चंद्र शुक्ला ने प्रेमानंद महाराज को अपनी एक किडनी दान करने की इच्छा जाहिर की है। प्रेमानंद महाराज से अद्भुत प्रेम करने वाले रमेश चंद्र शुक्ला ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनको अपनी एक किडनी दान करने की भावपूर्ण पेशकश की है। उन्होंने कहा कि प्रेमानंद महाराज केवल एक संत ही नहीं, बल्कि समाज के सच्चे मार्गदर्शक और विचारक हैं। उनकी आवश्यकता समाज को हर समय रहती है। इसलिए रमेश चंद्र चाहते हैं कि महाराज स्वस्थ रहें और समाज को अपना आशीर्वाद और मार्गदर्शन लगातार देते रहें।
आपको बता दें कि अब पता चल गया है कि आखिर संत किसी से किडनी क्यों नहीं ले रहे हैं। दरअसल, संत किसी और का अंग लेकर जीवित नहीं रहना चाहते और इस शरीर का त्याग करना चाहते हैं।
वृंदावन : राधारानी के परम भक्त संत प्रेमानंद महाराज आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। संत सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। वे अपने सत्संग के माध्यम से लोगों को सांसारिक और आध्यात्मिक जीवन का ज्ञान देते हैं। अक्सर, प्रेमानंद महाराज से सत्संग के बाद श्रद्धालु अपनी तमाम तरह की समस्याओं को लेकर सवाल पूछते हैं, जिसका संत बहुत ही सहजता से उत्तर देते हैं। इतना ही नहीं संत के दर्शन के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में भक्त उनकी रात्रि पदयात्रा में आते हैं.... पढ़ें पूरी खबर....

